PUBG: क्या आज भारत में लॉन्च होगा PUBG मोबाइल इंडिया? जानिए क्या है पूरा मामला


PUBG Mobile India Launch in India: PUBG के इंडियन वर्जन (PUBG Indian Version) को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी क्रेज और ट्रेंड शुरू हो रहा है.

PUBG Mobile India Launch in India: PUBG के इंडियन वर्जन (PUBG Indian Version) को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी क्रेज और ट्रेंड शुरू हो रहा है. PUBG इंफ्लूएंसर और पब्जी प्लेयर्स का मानना है की PUBG मोबाइल इंडिया इसी महीने यानि की जनवरी 2021 में लॉन्च होने वाला है. कुछ यूजर्स ये भी क्लेम कर रहे हैं की गेम आज रिलीज होगा. वैसे तो पिछले 3 महीने से ही PUBG फैंस पब्जी मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile India) के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं. इसी के साथ इस गेम को लेकर अब जो खबरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं, उनसे दिन पर दिन और क्रेज बढ़ता जा रहा है.

PUBG मोबाइल इंडिया पर लेटेस्ट अपडेट (PUBG Mobile India Latest Updates)

जानकारी के मुताबिक, ऐसा भी माना जा रहा है कि PUBG Corporation पब्जी के इंडियन वर्जन का नया ट्रेलर जल्द ऑउट कर सकती है. साथ ही इस ट्रेलर में इंडिया के कुछ पॉपुलर PUBG कंटेंट क्रिएटर्स भी दिखेंगे. कहा जा रहा है की ट्रेलर की शुटिंग पुरी हो चुकी है. इसको सिर्फ रिलीज किया जाना बाकी है. वहीं दुसरी तरह ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि PUBG मोबाइल इंडिया का ट्रेलर ही नहीं बल्कि गेम ही लॉन्च हो सकता है. हालांकि, यूट्यूब के एक वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा था की PUBG भारत में 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच में लॉन्च किया जाएगा.

पिछले काफी महीनों से ऐसी ही कई खबरें सामने आ रही थी. लेकिन, इस बार प्लेयर्स काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. ऐसा हो सकता है जल्द ही यूजर्स को PUBG मोबाइल इंडिया के लेकर एक अच्छी खबर मिल सकती है. लेकिन, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. ना ही पबजी कॉर्पोरेशन (PUBG Corporation)की तरफ से इस पर कुछ कहा गया है और न ही भारत सरकार (Indian Government)  की ओर से इस पर अभी कोई अपडेट आया है.


भारत में गेम तब तक लॉन्च नहीं किया जाएगा तब तक सरकार इस गेम के लॉन्च को ग्रीन सिग्नल नहीं दे देती है. लेकिन, एक राहत की खबर जल्द ही PUBG मोबाइल इंडिया को लेकर आ सकती है. हालांकि, PUBG कोर्पोरेशन ने पहले भी इसके ट्रेलर्स को लॉन्च किया था, पर उनका कोई रिजल्ट सामने अभी तक नहीं आया है. इसी के साथ PUBG मोबाइल इंडिया के नाम से एक फर्म भी रजिस्टर की गई थी.

भारत सरकार ने गेम को लॉन्च को लेकर सभी अफवाहों को खारीज कर दिया था. खबरों के मुताबिक, ये परमिशन अभी  भी सरकार की तरफ से होल्ड पर हैं. माना जा रहा है की pubg corporation और MINISTRY OF INFORMATION AND TECHNOLOGY के बीच pubg mobile india को लेकर कोई चर्चा हुई ही नहीं है. इसी बात से ये साबित होता है कि जो यूजर्स ये क्लेम कर रहे है की गेम आज या इस महीने लॉन्च हो सकता है तो इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post